Most of things are compiled and collected from other sources except few articles

Friday, September 14, 2007

दर्द उठता है, तड़पता है ये दिल


दर्द उठता है, तड़पता है ये दिल
काश ऐसा हो कि, एक बार वो जायें मिल

दूर हूँ उनसे, मिलना है मुश्किल
ख्याली चेहरा, अदाएँ करें झिलमिल

अब तो उदासियाँ भी, भाग जाती हैं
आपकी याद में, हँसे दिल खिल-खिल

दिल को खुश रहने का, मिल गया सलीका
वर्ना गुजरती थी जिंदगी, बेबस तिल -तिल

महज एक नाम को पढ़कर, जुड़ गया दिल
जिस्म जरुरी नहीं, जब रूह से रूह जाए मिल

उनके नाम कई, करें रोज बातें
नाम से उनके हो जता है रोशन मेरा दिल

No comments: